बसपा के बाहुबली नेता विनीत सिंह नहीं कर सके नामांकन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 06:26 PM (IST)

चंदौली: तकनीकी समस्या के बसपा के बाहुबली प्रत्याशी विनीत सिंह नामांाकन फार्म नहीं भर सके। विनीत सिंह का कल दोबारा होगा नामांकन, वह रांची पुलिस की कस्टडी में नामांकन करने आए थे। बाहुबली विनीत सिंह एक एक मामले में रांची जेल में बंद है। विनीत सैयदराजा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। विनीत सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने पंहुचे थे।

मायावती के बाहुबलियों में सबसे बड़ा नाम पूर्वांचल के बड़े बाहुबली नेता विनीत सिंह का आता है। विनीत सिंह को बसपा सैय्यदराजा से प्रत्याशी बनाया है। विनीत सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं। उन्होंने झारखण्ड के रांची की अदालत में अपहरण के एक पुराने मामले में सरेंडर किया था। उन्हें वाराणसी पुलिस ने भी फरार घोषित कर रखा था। उन पर रोहनिया थानाक्षेत्र के एक कारोबारी से पांच करोड़ रुपए रंगदारी मांगने और घर में घुसकर मारपीट का आरोप है।