जनसता दल के कार्यकर्ताओं को विनोद सोनकर धमकी- न यहां मारूंगा न वहां मारूंगा जो जहां उसे वहीं मारूंगा

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 11:28 AM (IST)

कौशांबीः लोकसभा चुनाव का समय चल रहा है। ऐसे में राजनैतिक पार्टियां में वाक-पलटवार का सिलसिला भी जारी है। कौशांबी लोकसभा के कुंडा विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर का राजा भैया की नवगठित पार्ची जनसता दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध क्या किया। जिसके बाद विनोद सोनकर ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

उनपर जुबानी हमला करते हुए सोनकर ने कहा कि उनको न यहां मारूंगा न वहां मारूंगा जो जहां मारेगा उसको वही मारूंगा। इसके बाद देवीगंज बाजार में भी भाजपा उम्मीदवार ने बेहद तल्ख भाषण दिए। देवीगंज में विनोद सोनकर ने ग्राम प्रधानों व कोटेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह 2014 वाले विनोद सोनकर नहीं 2019 वाले विनोद रहेंगे और एक-एक से हिसाब करूंगा। विनोद सोनकर ने भाषण देते समय हाथ हिलाकर पिटाई करने का भी इशारा किया।

मंच से ही भाजपा उम्मीदवार ने चेतावनी भरे लहजे में कहा लोकसभा चुनाव के बाद भी कौशांबी के तीन विधानसभा में उनके विधायक व प्रदेश में योगी की सरकार रहेगी। ऐसे प्रधानों व कोटेदारों का विधायक हिसाब लिख रहे हैं। विनोद सोनकर के इस भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान कौशांबी लोकसभा के उम्मीदवार विनोद सोनकर को कुंडा विधानसभा के हथिगवा थाना इलाके में जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने रोककर उनके साथ बदसलूकी की था। आरोप है कि विनोद सोनकर के काफिले की गाड़ियों में टक्कर मारने की भी कोशिश की गई थी। इसके बाद विनोद सोनकर ने हथिगवा थाने में जनता दल के दर्जनभर अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

इस बारे में जब मीडिया ने सोनकर से बातचीत की तो भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर ने अपने दोनों बयानों के बचाव में गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुशासित पार्टी है और वह उसके एक अनुशासित कार्यकर्ता हैं जो मर्यादित रहते हुए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

Tamanna Bhardwaj