कोरोना प्रोटोकॉल का उल्ल्ंघन: AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष समेत 6 नामजद और 80 अज्ञात पर FIR

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 01:16 PM (IST)

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर के उतरौला कोतवाली क्षेत्र मे धारा 144 और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर भीड एकत्र करने के मामले में पुलिस ने आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली सहित छह नामजद और 70 से 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस उपाधीक्षक राधारमण सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि उतरौला नगर के एक होटल मे बिना अनुमति भीड एकत्र करने के मामले मे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मन्नान, जिला अध्यक्ष नूरूद्दीन, इरफान, शाहिद और होटल मैनेजर मुजीब खान सहित 70 से 80 अज्ञात के विरूद्ध पुलिस ने धारा 144 तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम ने रविवार को एक निजी होटल मे प्रेसवार्ता के नाम पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड एकत्र की थी जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी। भीड के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन का मामला सामने आने पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static