UP पंचायत चुनाव: दो पक्षों के बीच हिंसा, पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर NSA के तहत मुकदमा

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 11:13 PM (IST)

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम बेलीकला में दो पक्षों के बीच हुई हिंसा के मुख्य आरोपी पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की गयी हैं।       

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने शनिवार को बताया कि मतदान के बाद हुई हिंसा को लेकर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी पूर्व सांसद रिजवान जहीर समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना में शामिल रिजवान जहीर निवासी पचपकड़ी थाना हरैया, हालपता गनवरिया थाना तुलसीपुर की आगजनी एवं लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न करने में अग्रणी भूमिका व पूर्व की क्रिमिनल हिस्ट्री के आधार पर उसके विरुद्ध रासुका के तहत कार्यवाही की गयी है।       

उन्होनें बताया कि रिजवान जहीर प्रचलित दुराचारी है जिसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, शस्त्र अधिनियम तथा रासुका के तहत पूर्व में कार्यवाही सहित कुल 14 अभियोग पंजीकृत है।

Content Writer

Umakant yadav