CAA हिंसा सोची समझी साजिश,इसके पीछे ISI का हाथः सुधांशु त्रिवेदी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 02:19 PM (IST)

मेरठ: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में मचे बवाल पर तमाम विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी पर ताबड़तोड़ हमला किया इसपर BJP ने  उपयुक्त जवाब भी दिया है। इसी क्रम में हिंसक प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मेरठ में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हिंसा सोची समझी साजिश थी। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसके पीछे ISI का हाथ है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आखिर 4000 की संख्या वाले जामिया मिलिया विवि में 30 हजार छात्र कहां से पहुंच गए, यह व्यावसायिक अपराध है। उन्होंने कहा कि किसी बड़े मौलाना या उलेमा ने सीएए का विरोध नहीं किया, फिर हिंसा इतने बड़े पैमाने पर कैसे फैल गई।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सीएए को लेकर प्रदर्शन में जामिया मिलिया विवि में एसिड लेकर कैसे पहुंच गए। मुंह पर कपड़ा, बैग में पत्थर भरकर वहां पहुंच गए। सीएए में मुस्लिम शब्द का जिक्र नहीं है फिर भी उन्हें भड़काया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static