जौनपुर में बच्चों के विवाद में हिंसा, कई मड़हे आग के हवाले
punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 06:15 PM (IST)

जौनपुरः सरायख्वाजा थानांतर्गत भदेठी गांव में बच्चों को विवाद को लेकर दो समुदायों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। विवाद के दौरान मनबढ़ों ने आधा दर्जन मड़हों को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई और गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात दिया गया है, साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव की दलित बस्ती की तरफ अल्पसंख्यक पक्ष के कुछ लड़के गए थे। दलित पक्ष के बच्चों से मामूली बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि हरिजन पक्ष के सैकड़ों लोग जुट गए और अल्पसंख्यक पक्ष के लड़कों को घेरकर मारना-पीटना शुरू कर दिया। इसमें उस पक्ष के जैद, प्लावर, नवीद समेत 6 व दलित पक्ष के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के बाद गुस्साए दूसरे समुदाय के लोगों ने दलित बस्ती के आधा दर्जन मड़हे को आग के हवाले कर दिया। पूछताछ में अल्पसंख्यक पकफाई दी कि दलित पक्ष ने मड़हा खुद जलाया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गये। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रात ही करीब 40 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दूसरे दिन आयुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीना भदेठी गांव का निरीक्षण करने पहुंचे।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिद्धार्थ ने बुधवार को सरायख्वाजा थानांतर्गत भदेठी गांव पहुंचीं। उन्होंने दलित बस्ती में पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि गांव में अनुसूचित जाति के लोगों पर हुए जुल्म व ज्यादती की रिपोर्ट तैयार कर अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष को प्रेषित कर दी गई है। हर पीड़ित को जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता लड़ाई जारी रहेगी।