मंदिर में कराया अश्लील डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 09:54 AM (IST)

हरदोई(आशीष द्विवेदी): यूपी के हरदोई जिले में धार्मिक आयोजन के नाम पर अश्लीलता परोसने का मामला सामने आया है। बजरंग बली के 4 दिन के मेले के दौरान मन्दिर परिसर के रामलीला ग्राउंड में फुलवारी लीला के कार्यक्रम में बार-बालाओं का जमकर अश्लील डांस परोसा गया। जिससे वहां परिवार सहित मौजूद लोग हैरान रह गए। डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे लोगों में खासी नाराजगी भी है।

भोजपुरी फिल्मों के गानों की धुन पर बार-बालाओं के अश्लील डांस का यह नजारा  किसी गांव के सर्कस में लगने वाले खेल तमाशे का नहीं है, बल्कि मन्दिर परिसर में स्थित रामलीला ग्राउंड का है। वीडियो बजरंग बली के नाम पर लगने वाले उस पौराणिक मेले का है जिसमें लोगों की आस्था बसती है। दूर दराज से लोग इस मेले में अपनी मनोकामनाएं पूरी कराने आते हैं। मान्यता है कि सिद्धपीठ हुनमान मन्दिर में आस्था से शीष झुकाने से लोगों की मुराद पूरी होती है। मगर कार्यक्रम के आयोजकों से शायद ऐसी उम्मीद किसी ने नहीं कि होगी कि उनको आस्था के नाम पर अश्लीलता परोसी जाएगी। उनकी आस्था से खिलवाड़ किया जाएगा।

हरदोई के संडीला क़स्बे में सैकड़ों वर्षों से भद्र मास के आखिरी मंगल को महावीर जी का झंडा मेला मनाया जाता है। 4 दिन के इस मेले की इस वर्ष 4 सितंबर से शुरुआत हुई है। मेले के कार्यक्रमों में पहले दिन फुलवारी लीला का कार्यक्रम रखा गया था। यह कार्यक्रम मेला प्रारंभ स्थल सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के ठीक सामने और शीतला मन्दिर परिसर स्थित रामलीला ग्राउंड में रखा गया था। कार्यक्रम के शुरुआत में तो धार्मिक लीला दिखाई गई। मगर कुछ देर बाद ही अचानक भोजपुरी फिल्मी गानों पर बार-बालाओं का अश्लील डांस शुरू हो गया। जिससे वहां परिवार सहित मौजूद लोग हैरान रह गए। महिलाएं पानी-पानी हो गईं। परिवार वाले लोग वहां से उठकर चले गए।

बजरंग बली के नाम आयोजित हुए कार्यक्रम में फुलवारी लीला के नाम पर परोसी गई अश्लीलता के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। भोजपुरी फिल्मी गानों की धुन पर पहले एक बार बाला स्टेज पर अश्लील ठुमके लगाती है उसके बाद अगले गाने पर 2 बार बालाएं अश्लील डांस करती हैं। अश्लीलता का यह कार्यक्रम काफी देर तक चलता रहा। स्थानीय लोग इस शर्मनाक हरकत को आस्था के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं। लोगों के चंदे से आयोजित होने वाले इस धार्मिक मेले में हुए अश्लील डांस को लेकर लोगों में आयोजकों के ख्लाफ काफी नाराजगी है।