Viral Video: यूपी Police के कारनामों का Video सोशल मीडिया पर Viral, लोग उठाने लगे सवाल

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 07:39 PM (IST)

झांसी: पुलिस की दबंगई की आपने कई खबरे सुनी होंगी...पुलिस वालों की उगाही और वलूसी की कई वायरल वीडियो भी देखे होंगे..लेकिन हरदोई में जो पुलिस ने किया है उसे जानकर बड़े बड़े रिश्वतखोर भी शर्म से पानी पानी हो जाएंगे..और कहने लगेंगे साहब किसी को तो बख्श दो...आपको बताते चले की यूपी में बाबा योगी की सरकार है...जो जीरो टॉलरेंस नीति की बात करती है...लेकिन झांसी पुलिस किसी भी शर्त पर मानने को तैयार नहीं है.. झांसी पुलिस मानो ये मान कर बैठी है कि सरकार कोई भी आदेश दे...रखेंगे ठेंगे पर ही...पैसा जरूर लेंगे, रिश्वत जरूर मांगेंगे, बालू चोरों से बालू चोरी के एवज में रंगदारी मांगेंगे...जी हां ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, ऐसा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और ऑडियो कह रहा है....जिसमें वायरल ऑडियो में थानाध्यक्ष की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर किसी दूसरे के फोन पर 16 हजार की घूस मांग रहा है...हम आपको कुछ और बताएं पहले आप खुद सुन लिजिए...

आपने सुना, वायरल ऑडियो में थाने का सिपाही कह रहा है कि अरे 16 हजार साहब पूरे लेंगे...मानेंगे नहीं साहब... बिल्कुल नहीं....इधर से आवाज आई कि अरे साहब से कहो एक दो हजार कम कर लें...ठीक है तो एक हजार रुपये कम ले आओ और आगे से ध्यान रखना...साहब को पूरा पैसा देना होता है...आडियो वायरल होने के बाद सवाल तो उठने लगे हैं...पुलिस के कारनामों की लिस्ट यहीं नहीं खत्म होती है इसके बाद आपको चिरगांव थाने की पुलिस की कार्यशैली के दूसरे एपिसोड के बारे में बताते हैं जिसमें एक पुलिस वाले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है...जिसमें आप देख सकते हैं कि थाने के अंदर एक बेरहम सिपाही एक युवक को कितनी बेरहमी से पीट रहा है...पहले आप वीडियो देखिए फिर आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है...

तो देखा आपने… ये सब भ्रष्टाचार के बड़े सबूत हैं, थाने के अंदर पैसा नहीं मिलने पर युवक की बेरहमी से पिटाई करता हुआ यह सिपाही थाना प्रभारी का करीबी है....वीडियो में कितनी बेरहमी से पट्टा चला रहा है ये सिपाही और नीचे बैठा आदमी रहम की भीख मांग रहा है...लेकिन पैसे का लालच इस कदर इस सिपाही के दिमाग पर हावी है कि उसे पट्टे की चोट से होने वाले दर्द का बिल्कुल भी एहसास नहीं हो रहा है...लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस के आला अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं...

खैर, अब यह मामला जिले के ईमानदार एसएसपी की चौखट तक पहुंच गया है..ऐसे में इस मार खाते युवक और रंगदारी मांगते सिपाही को लेकर सिपाही का कैसा रवैया रहा होगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा...लेकिन जिस तरह से झांसी पुलिस घोर भ्रष्टाचार, घोर घूसखोरी में लिप्त है, उसको देखकर तो ऐसा लगता है कि जैसे जीरो टॉलरेंस की नीति चलाकर शासन का चाबुक झांसी पुलिस की कार्यशैली पर बिल्कुल पड़ता ही नहीं है...

Content Writer

Mamta Yadav