विशाल सिंह हत्याकांड: करणी सेना ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, ‘अपराधियों के पैर में नहीं सिर में गोली मारे पुलिस’

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 01:46 AM (IST)

Deoria News, (विशाल चौबे): करणी सेना के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने सोमवार को विवादित बयान में कहा कि पुलिस को अपराधियों के पैर में नहीं बल्कि सिर में गोली मारनी चाहिये।
PunjabKesari
पुलिस के नकारेपन के कारण क्षत्रिय समाज के नौजवानों की हो रही हत्या
देवरिया जिले के एकौना क्षेत्र में मृतक विशाल सिंह के गाँव हौली बलिया पंहुचे कर उनके परिजनों से मिलने के बाद कहा कि पुलिस को 48 घंटे में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का समय दिया। उन्होंने कहा कि देवरिया पुलिस के नकारेपन के कारण क्षत्रिय समाज के नौजवानों की हत्या हो रही है। अभी निहाल सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस लीपापोती कर रही है। पुलिस की कायराना हरकत से अपराधियो का मनोबल बढ़ गया है।
PunjabKesari
अपराध के मामले में देश भर में ट्रेंड कर रहा देवरिया
उन्होंने कहा कि देवरिया अपराध के मामले में देश भर में ट्रेंड कर रहा। करणी सेना पुलिस को 48 घंटे का समय दे रही है। यदि 48 घंटे में विशाल के हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो करणी सेना देवरिया का इतिहास बदल देगी। पुलिस अपराधियो के पैर में नहीं सीने में गोली मारे। मुठभेड़ में पैर में गोली मारने का नाटक बंद होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के लापरवाह रवैए से क्षत्रिय समाज के नौजवान मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशाल के पिता ने 48 घंटे का समय दिया है। यदि निर्धारित समय मे विशाल के हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो करणी सेना के नौजवान देवरिया पुलिस की ईंट से ईंट बजाने को विवश होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static