Mission 2024: विश्वनाथ पाल का दावा- मायावती सरकार में समाज के सभी वर्गों को मिला इन्साफ

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 09:20 PM (IST)

कुशीनगर, Mission 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (Vishwanath Pal) मंगलवार को कुशीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने दावा किया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) के शासनकाल में समाज के सभी वर्गों को इंसाफ मिला। पाल कुशीनगर में जिले के सुकरौली नगर पंचायत के बढ़या बुजुर्ग सेक्टर की समीक्षा बैठक करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर समस्त सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।

बता दें कि बसपा अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देशन में चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘चले गांव की ओर' के अन्तर्गत पाल ने सेक्टर बीस बढ़या बुजुर्ग में पदाधिकारियों का समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही ऐसी एकमात्र पार्टी है जिसमें समाज के सभी वर्ग का हित जुड़ा हुआ है। समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर सबको बराबरी का अधिकार देने का कार्य बसपा ही कर सकती है। जब-जब बसपा की सरकार बनी है तब-तब समाज के सभी वर्गों को समानता और सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोग संगठित होकर बसपा के पक्ष में आएं ताकि हर वर्ग को समान अधिकार मिल सके।

उन्होंने बताया बहन कुमारी मायावती सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर सरकार चलाने का काम किया और समाज के सभी वर्गों को सम्मान और अधिकार दिलाने का काम किया। समीक्षा बैठक में मण्डल जोनल कोऑडिर्नेटर ओम प्रकाश भारती मण्डल जोनल कोऑडिर्नेटर सुरेश चंद्र भारती जिला अध्यक्ष विद्यासागर जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी जिला महासचिव छोटेलाल भारती जिला कोषाध्यक्ष रफीउद्दीन अंसारी पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश भारती, जय प्रसाद, अमरजीत प्रसाद, सुदर्शन प्रसाद नगर निकाय चुनाव के भावी प्रत्याशी सुकरौली नगर पंचायत सुभाष सिंह किसान नेता, नगर पालिका कसया कैफुल उर्फ मजनू, नगर पालिका हाटा जियाफत उर्फ बबलू, नगर पंचायत रामकोला संदीप पासवान, सभासद प्रत्याशी संदीप जायसवाल, फणीश मिश्रा, विमलेश कुमार, जंग बहादुर, शाहिदा, विधानसभा अध्यक्ष जय नाथ कुमार उपाध्यक्ष चंद्रिका पाल महासचिव मोलई निषाद कोषाध्यक्ष राम विधान सभा सभा सुरेश सिंघानिया, सुदर्शन प्रसाद, फेकू प्रसाद, सुरेंद्र चौहान, सरताज आलम, सनवारी प्रसाद, राहुल भारती, राम कुमार, गोमल प्रसाद, इंद्रजीत प्रसाद बीबीएफ विनोद कुमार भारती तथा बामसेफ संयोजक लालमन प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Content Writer

Mamta Yadav