सरदार वीएम सिंह बोले- जब तक एक-एक किसान का फायदा नहीं, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 02:17 PM (IST)

लखनऊ: कृषि कानून वापसी पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने कहा कि हम किसान नेताओं का फायदा नहीं चाहते है बल्कि एक-एक किसान को लाभ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी किसानों को MSP नहीं मिलती है। हम इस कानून में पारदर्शिता चाहते है  MSP की गारंटी दी जाए जिससे हर किसान को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि किसानों को सही से इसके मूल्य का उचित लाभ मिले तो कृषि बिल से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। किसान नेता सरदार वीएम सिंह कहा सभी किसानों की डिमांड बाकी है। किसान मोर्चा की बैठक होगी उसके बाद ही आगे की रणनीति तय करेंगे।

PunjabKesari

 संसद के द्वारा तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द किया जाए:जगतार सिंह बाजवा  
किसान नेता जगतार सिंह बाजवा  ने ट्वीट कर कहा कि ये तो अभी शुरुआत है जब तक संसद के द्वारा तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज किसानों की जीत हुई है। आज मैं उन तमाम शहीदों को याद करता हूं जिन्होंने किसान आंदोलन में अपने जीवन की आहुति दे दी है।  उन्होंने कहा कि ये किसानों, मजदूरों की शहादतों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार के प्रधानमंत्री ने आज तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की है, मैं पूरी किसान बिरादरी, मजदूर बिरादरी और जिन्होंने भी इस आंदोलन में सहयोग किया है उन सभी को बधाई देता है। गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव पर जो सूचना मिली है उसके लिए बधाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static