राहत भरी खबर: घर बैठे वोट डाल सकेंगे 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता, निर्वाचन आयोग ने दी छूट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 05:55 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे है। ऐसे में चुनाव आयोग अपनी तैयारी तेजी से शुरू कर दिया है। इस बार चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में 80 साल के बुजुर्गों को घर पर ही पोस्टल बैलेट पेपर से वोट डालने की सुविधा दी है।  यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है।  इसके अलावा पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों व कोविड पॉजिटिव के निर्वाचक भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करेंगे।

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इस से प्रदेश का कोई भी नागरिक वोट डालने से न चूके।  बीएलओ द्वारा इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी को देना होगा कि वह अपने मतदान स्थल जाने में सक्षम है या नहीं उसकी आधार पर निर्वाचन आयोग उन्हे बैलेट उपलब्ध कराएगा। 
 

Content Writer

Ramkesh