फतेहपुर सीकरी में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, अभी तक पड़े सिर्फ 2 वोट

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 10:03 AM (IST)

फतेहपुर सीकरीः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं फतेहपुर सीकरी के थाना शमसाबाद के नगला शादी गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

बूथ नम्बर-166 पर मतदान शुरू होने के दो घंटे बाद भी महज दो वोट डाले गए। विकास न होने से नाराज ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव में एक भी शौचालय नहीं बना है। इतना ही नहीं गांव में सड़कें और नालियां तक नहीं हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस बूथ पर तब तक वोट नहीं पड़ेंगे जब तक कि विकास कार्यों को लेकर कोई आश्वासन नहीं मिल जाता। वहीं मामला सामने आते ही जिला प्रशासन लोगों से वोट करने की अपील में जुटा हुआ है।

Deepika Rajput