UP में Legislative Council की 5 सीटों के लिए मतदान जारी, 39 जिलों में 63 उम्मीदवारों के लिए हो रही Voting

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 09:32 AM (IST)

लखनऊ(अश्वनी सिंह): विधान परिषद (Legislative Council) की पांच सीटों- तीन स्नातक निर्वाचन (Graduate Election) क्षेत्रों और दो शिक्षक निर्वाचन (Teacher Election) क्षेत्रों- के लिए सोमवार को द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान (Voting) हो रहा है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है और शाम 4 बजे तक चलेगा। प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल सहित 39 जिलों में , बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर।

39 जिलों में 63 उम्मीदवारों के लिए हो रही Voting
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र तथा इलाहाबाद-झांसी शिक्षक सहित दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है। तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6.32 लाख लोग वोट डाले जाएंगे, जिनमें से 3.93 लाख पुरुष और 2.39 लाख महिला मतदाता हैं। दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 53.92 लोग वोट डाले जाएंगे, जिनमें से लगभग 35,000 पुरुष और 18,000 से अधिक महिलाएं हैं।

2 फरवरी को बरेली, झांसी, गोरखपुर और कानपुर के केंद्रों पर होगी मतगणना
तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 44 और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। पांच सीटों पर 63 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 234 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक पर्यवेक्षक भी तैनात किया गया है। सभी बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं और मतदान की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुल 4,941 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं मतगणना 2 फरवरी को बरेली, झांसी, गोरखपुर और कानपुर के मतगणना केंद्रों पर होगी।

Content Editor

Anil Kapoor