MLC Election 2023: इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक MLC चुनाव के लिए मतदान खत्म, 79.63% पड़े वोट

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 10:25 PM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इलाहाबाद-झांसी (Allahabad-Jhansi) खंड शिक्षक निर्वाचन 2023 के लिए आज हुए मतदान (Voting) का अंतिम प्रतिशत 79.63 रहा। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से चला।       

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 2024 में दिखाएंगे लोकतंत्र की ताकत


सूचना विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार इलाहाबाद-झाँसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 के तहत जनपद- झाँसी में 25 मतदेय स्थलों पर सुबह दस बजे तक कुल 4639 मतदाताओं में से 412 मत डाले गए, जिसका मतदान प्रतिशत 8.88 प्रतिशत रहा। इसके बाद दोपहर 12.00 बजे तक 1573 मत डाले गए, जिनका मतदान प्रतिशत 33.91 प्रतिशत रहा। इसके पश्चात दोपहर दो बजे तक 2889 मत डाले गए, जिनका मतदान प्रतिशत 62.28 प्रतिशत रहा। मतदान समाप्त होने के समय चार बजे तक तक 3694 मत डाले गए, जिनका मतदान प्रतिशत 79.63 प्रतिशत रहा।    

यह भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर पर हमला: आतंकी मुर्तजा को फांसी की सजा का ऐलान, 10 महीने बाद आया बड़ा फैसला
   

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने आज जनपद में झांसी इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन- 2023 की सकुशल मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर जनपद झांसी के समस्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित मतदान प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी। चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से चाक चौबंद इंतजाम किये थे और 25 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी। जिले के आलाअधिकारी सुबह से ही लगातार निरीक्षण करते रहे और सभी बूथों पर जाकर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को कहीं से जिन छोटी मोटी अव्यवस्थाओं की जानकारी हुई उसे तत्काल ठीक कराया गया। मतदान केंद्रों पर नियमों का पालन कराते हुए सुचारू मतदान संपन्न कराया गया।

Content Writer

Mamta Yadav