AMU में छात्रसंघ चुनाव आज, पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियों की नजर

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 09:55 AM (IST)

लखनऊः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्रसंघ चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होंगे। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ खुफिया एजेंसियों भी नजर रखेगी। चुनाव से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

मतदान सुबह 9 से 5 बजे के बीच 14 केंद्रों पर होगा। सभी केंद्रों पर मतपेटी, बैलेट पेपर एवं स्टेशनरी आदि पहुंचा दिए गए हैं। शाम 7 बजे से मतगणना एबीके गर्ल्स हाईस्कूल में शुरू की जाएगी। देर रात तक परिणाम आने की उम्मीद है। 

बता दें कि अध्यक्ष पद पर 5, उपाध्यक्ष पद पर 5 एवं सचिव पद पर 4 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। वहीं कैबिनेट के 10 सीट के विरुद्ध 28 छात्र नेता चुनाव मैदान में हैं। 
 

Deepika Rajput