राबर्टसंगज लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 05:57 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव के 6 चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है। सांतवें और अंतिम चरण के लिए कल यूपी की 13 सीटों पर मतदात होगा। इसी कड़ी में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म दत्त तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में होने वाले 7वें चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

उन्होंने बताया कि 19 मई यानी की कल राबर्टसंगज लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक ही होग। राबर्टसंगज लोकसभा सीट विवादित जगह होने की वजह से शाम 4 बजे तक ही होगा। इस सभी सीटों पर होने वाले मतदान में मतदाताओं की कुल संख्या 23638797 करोड़ है।

घोसी लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सबसे ज्यादा संख्या 1985203 है। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या 1660069 है। मतदान केंद्रों की कुल संख्या 13979 है और कुल मतदेय स्थलों की संख्या 25874 है।

Tamanna Bhardwaj