जेल में शतरंज खेलते कैदियों का वीडियो वायरल होने पर वार्डन निलंबित, जेलर को कारण बताओ नोटिस जारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 04:22 PM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के लुक्सर जेल में बंद कैदियों के शतरंज खेलने का वीडियो वायरल होने के मामले में कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद ने जेल वार्डन राजवीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, वीडियो बनाने के समय ड्यूटी पर तैनात डिप्टी जेलर प्रदीप सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जेल अधीक्षक मुकुंद ने मंगलवार को बताया कि जिन तीन वीडियो को कुछ दिन पूर्व वायरल किया गया है, उन्हें वर्ष 2019 में रिकॉर्ड किया गया था। उन्होंने बताया कि जेल में बंद कैदी पूर्व में विभिन्न तरह के गैरकानूनी कार्यो में संलिप्त थे, लेकिन उनके कार्यकाल में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।

बता दें कि हाल ही में नमकीन के पैकेट में भरकर जेल में लाई जा रही चरस की भारी मात्रा पकड़ी गई थी। उन्होंने बताया कि जेल के अंदर अपनी मनमानी करने वाले लोगों पर उन्होंने अंकुश लगाया है, इसी वजह से जेल प्रशासन को बदनाम करने के लिए पुराने वीडियो में छेड़ाछाड़ कर मौजूदा समय में वायरल किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static