पुरानी पैंशन की बहाली के लिए शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन, मांगें नहीं मानने पर दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 01:23 PM (IST)

बदायूंः बदायूं में मालवीय आवास पर आज शिक्षकों और राज्य कर्मचारियों ने अपनी पुरानी पैंशन बहाली की मांग को लेकर एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहकर जमकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। उन्होंने 29, 30, 31 को स्कूल बंद करने का भी एलान किया। 

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्रकेश यादव ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से शिक्षकों की उम्मीदें भी बड़ी, लेकिन डेढ़ साल गुजर जाने के बाद भी हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। 

उन्होंने कहा कि अब अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम प्रदेश में सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे और 29, 30,31 को स्कूल बंद कर देंगे। इसके बावजूद भी प्रशासन नहीं जागा तो अक्टूबर को लखनऊ में सयुक्त राज्य कर्मचारियों का विशाल धरना प्रदर्शन होगा। जिसमें इस बार रेल कर्मचारी यूनियन का भी समर्थन रहेगा।

Ruby