वसीम रिजवी ने दी मौलाना साद पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 01:23 PM (IST)

लखनऊः दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात के आयोजक मौलाना साद के साथ अन्य मौलानाओं पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को छुपकर बैठे मौलाना साद व अन्य मौलानाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन थाने के SHO मुकेश वालिया के नाम दी गई तहरीर में वसीम रिजवी ने कहा कि राष्ट्रहित में शिया वक्फ बोर्ड ने मौलाना मोहम्मद साद के खिलाफ साजिश करके हत्या कराने और देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के जुर्म में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को FIR दर्ज करने की तहरीर ईमेल से भेज दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को मौलाना मोहम्मद साद और अन्य मौलानाओं के खिलाफ केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आखिर मौलाना साद छुप कर क्यों बैठा हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static