वसीम रिजवी की मुश्किलें बढ़ीं, शाहजहांपुर में मुस्लिम धर्म गुरुओं केस कराया दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 03:41 PM (IST)

शाहजहांपुर: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा  कुरान-ए-पाक से 26 आयतें हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है।  याचिका से मुस्लिम धर्म गुरुओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार में चार वकीलों और एक इमाम द्वारा तहरी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने उनकी तहरीर पर  वसीम रिजवी पर केस दर्ज कर लिया है। मस्जिद इमाम मौलाना शरीफ ने बताया  वसीम रिजवी पर कई आपराधिक केस चल रहे हैं। कुछ केस में सीबीआई भी रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। अपनी सोची समझी रणनीति के तहत सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाकर न्यूज चैनल और समाचार पत्रों में साक्षात्कार देकर देश में धार्मिक अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। 

बता दे कि मुस्लिम धर्म गुरू कुरान में किसी तरह की फेरबदल और किसी भी भाग या अंश को समाप्त नहीं करना चाहते है। इस लिए  शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ कई शहरों में केस दर्ज हो चुके है। फिलहाल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static