नागरिकता संशोधन बिल का वसीम रिजवी ने किया समर्थन, कहा- मुसलमानों के खिलाफ नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 05:16 PM (IST)

लखनऊः यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह बिल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के पक्ष में जरूर है पर भारत के मुसलमानों के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं है।

इतना ही नहीं रिजवी ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी कट्टरवादी विचारधारा से संबंध रखते हैं। इसलिए कभी बिल फाड़ते हैं तो कभी राम मंदिर का नक्शा फाड़ने वालों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आतंकवाद को हिंदुस्तान में जन्म दिया है। अब जब आतंकवाद को रोकने की कोशिश की जा रही है तो इसका विरोध किया जाना गलत है।

रिजवी ने कहा कि हिंदू अल्पसंख्यकों की मदद भारत नहीं करेगा तो कौन करेगा। अगर पड़ोसी मुल्कों में हिंदुओं पर अत्याचार होता है तो भारत को उनकी मदद करनी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static