15 अगस्त पर राष्ट्रगान के बाद ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाना जरूरी: रिजवी

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 10:41 AM (IST)

लखनऊः अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बार फिर सुर्खियों से अपना नाता जोड़ लिया है। उन्होंने 15 अगस्त पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना और राष्ट्रगान के बाद 'भारत माता की जय' का नारा लगाना जरूरी बताया है।

वसीम रिजवी ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड ने जितनी भी वक्फ संपत्तियां हैं, उन पर ऑर्डर जारी किया है कि 15 अगस्त को झंडा आरोहण कार्यक्रम में राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय का नारा जरूर लगाया जाएगा, जो इंस्टीट्यूट इसको नहीं मानेगा हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

ज्ञात हो कि वसीम रिजवी इससे पहले भी कई बार अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं। कभी वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन करते हैं, तो कभी वे मुसलमानों की दाढ़ी पर ही सवाल खड़ा कर देते हैं। 

Deepika Rajput