विभाग की लापरवाही से फसल हुई बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 03:10 PM (IST)

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में विभाग की लापरवाही के चलते दर्जनों किसानों की फसल खराब हो गई। दरअसल जिले में नहर की सफाई और पटरी दुरुस्त न होने पर अचानक नहर कटने से कई खेत जलमग्न हो गए। वहीं जब विभाग को सूचना दी गई तो कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके चलते किसानों का गुस्सा बढ़ गया।

वहीं किसानों का गुस्सा बढ़ता देख घटना के 12 घंटे बाद विभाग की ओर से जेसीबी मशीन भेजी गई, लेकिन तब तक कई खेतों में पानी भर चुका था। घटना के बाद किसानों ने फसल खराब होने पर मुआवजे की मांग की है।

किसानों का आरोप है कि नहर की न तो ढंग से सफाई की गई है और न ही पटरियां दुरुस्त की जाती हैं। इसी कारण पटरी कट गई और नहर का पानी खेतों में घुस गया। जबकि विभाग के कागजों पर इस नहर के सिल्ट की सफाई की गई है और पटरी को दुरुस्त किया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी जिले में नहर टूटने से फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। फिर भी विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।