मेरठ: गरीबों के आशियानों पर बरपा आग का कहर, 250 झोपड़ियां जलकर हुईं राख

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 02:30 PM (IST)

मेरठ(आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश में मेरठ शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को आग लगने से 250 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इस हादसे में लगभग 50 लाख का नुकसान होने का अनुमान है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हापुड़ रोड स्थित जाकिर कालोनी में तड़के करीब साढ़े 3 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई। इसके बाद वहां रहने वाले कुछ लोगों ने अन्य झोपड़ियों में सो रहे लोगों को जगाया और सभी परिवारों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब 250 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं थी।

पुलिस का कहना है कि कॉलोनी में करीब 2000 झुग्गी झोपड़ियां हैं, जहां आमतौर पर बांग्लादेशी और आसाम मूल के निवासी रहते हैं। आग लगने का कारण आसपास के नशा करने वाले कुछ लोगों द्वारा जलता हुआ अंगारा फेंकना बताया गया है। आग से किसी जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

Punjab Kesari