Movie Lovers के लिए Good News : देशभर में अब सिर्फ ₹99 में देख सकेंगे कोई भी फिल्म, जानें कैसे और कहां से बुक होंगी Tickets

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 07:49 PM (IST)

लखनऊ : मूवी लवर्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी है। देश की लीडिंग सिनेमा चेन पीवीआर आईनॉक्स ने 'Blockbuster Tuesday' जैसी स्कीम का ऐलान किया है। जिसमें सभी फिल्मों की टिकट्स 99 रुपए से 149 रुपए में मिलेंगी। दर्शकों के दिलों को खुश करने वाला ये खास ऑफर 8 अप्रैल से ही शुरू कर दिया गया है। 

देशभर के 300 से ज्यादा सिनेमाघरों में अवेलेबल है ऑफर 
पीवीआर आईनॉक्स द्वारा की गई इस ऑफर की घोषणा के बाद से हर मंगलवार को ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सस्ते में लुफ्त उठाने के लिए सभी सिनेमा प्रेमी काफी एक्साइटेड हैं। इस ऑफर में चार-चांद लगाने वाली बात यह है कि ये किसी एक या दो जगहों पर नहीं बल्कि देशभर के लगभग 300 से ज्यादा सिनेमाघरों में अवेलेबल है। साथ ही IMAX, 3D, 4DX और ScreenX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट पर छूट भी मिलेगी। 

कहां बुक कर सकते हैं टिकट? 
टिकट्स के बुक करने की बात की जाए तो, इसे PVR और INOX के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। आपको ये भी बता दें कि फिल्मों की टिकटों के साथ ही साथ पीवीआर आईनॉक्स स्पेशल फूड आइटम्स पर भी खास ऑफर देगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static