Watch: डायल 112 PRV बनी देवदूत, ऐसे बचाई आत्महत्या कर रही किशोरी की जान

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 11:57 PM (IST)

Agra News: कभी पुलिस की कार्यशैली की लोग आलोचना करते है तो कभी उनके कार्य की सराहना भी करते है...कुछ ऐसा ही कार्य आगरा में पीआरवी जवानों ने भी कर दिखाया है...जहां उनकी इस बहादुरी की तारीफ की जा रही है...बता दें कि हरिपर्वत थाना के रिंग रोड चौकी क्षेत्र में डायल 112 को सूचना दी गई कि एक किशोरी ने कमरा बंद कर लिया है और आत्महत्या करने जा रही है....जिस पर तत्काल पीआरवी 4095  पर तैनात हेड कांस्टेबल नितिन कुमार और होमगार्ड देवी सिंह ने मौके पर पहुंच कर बहादुरी का परिचय और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए किशोरी की जान बचाई...

दरअसल, मामला हरिपर्वत के रिंग रोड चौकी क्षेत्र का है...यहां रहने वाले लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी कि एक किशोरी ने अंदर से कमरा बंद कर लिया है और सुसाइड करने जा रही है...बिना देरी करते हुए पीआरवी कर्मी नितिन कुमार और होमगार्ड देवी सिंह मौके पर पहुंचे...बंद कमरे को धक्का और लात मारकर तोडने का प्रयास किया...जब दरवाजा नहीं टूटा तो वहां घरेलू सिलेंडर की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो किशोरी फंदे से लटक रही थी..तत्काल रस्सी खोलकर किशोरी को नीचे उतारा और उसकी जान बचाई...पुलिस की पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह घरेलू विवाद से परेशान होकर यह कदम उठा रही थी...फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस के सराहनीय कार्य की चर्चा चारों तरफ है और उनकी प्रशंसा की जा रही है...

 

Content Writer

Mamta Yadav