Watch: पहली बार छात्राओं के लिए लगा Rojgar Mela, नियुक्ति पत्र पाकर छात्राओं के खिल उठे चेहरे

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 12:03 AM (IST)

Meerut News: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ सरकार ने लड़कियों की शिक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा को जरूरी कराया था और इसी क्रम में लगातार सरकार शिक्षा पर ध्यान भी दे रही है...लगातार  बेटियों  की शिक्षा पर ध्यान देने के चलते  बेटियों  की शिक्षा दर में इजाफा हुआ है...इसी के साथ अब पढ़ लिख रही इन  बेटियों  को नौकरी के लिए भी घूमना नहीं पड़ेगा...जिसके लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ में पहली बार महिलाओं के उन्हीं के महिला महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया...जिसमें कई कंपनियां इस महिला महाविद्यालय में पहुंचीं और साक्षात्कार कर सैकड़ो छात्राओं को रोजगार मुहैया कराया...

वहीं इस रोजगार मेले में रोजगार पाने वाली छात्राओं का कहना है कि सरकार और महाविद्यालय का प्रशासन ने यह सकारात्मक पहल की गई है...जिसके लिए उन्हें कॉलेज में पढ़ते हुए ही रोजगार पाने का मौका मिल रहा है और यह पहले बहुत सराहनीय है...जिससे कि उन्हें नौकरी ढूंढने की भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है...नियुक्ति पत्र पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे... दरअसल, उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी कॉलेज में महिलाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया...दो दिन चलने वाले रोजगार में पहले दिन 2215 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया...जिसमें से 879 पदों पर छात्राओं का चयन कर नियुक्त पत्र सौंपे गए....

यूँ तो बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले आए दिन लगते रहते हैं...लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल में पहली बार सिर्फ बेटियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया.....जिसमें कई छात्राओं को नौकरी मिलने के बाद खुशी के मारे आंसू छलक उठे...

Content Writer

Mamta Yadav