Watch: मिड डे मील के नाम पर छात्र-छात्राओं के साथ खिलवाड़, स्कूल में मेनू के हिसाब से नहीं दिया जा रहा खाना
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 10:54 PM (IST)
कुशीनगर जिले के छितौनी नगर पंचायत में स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इन दिनों घटिया किस्म का मध्यान्ह भोजन बच्चों को परोसा जा रहा है…यह भोजन न तो गुणवत्तायुक्त है और न ही भोजन सूची के मुताबिक….दरअसल यहां बच्चों को भोजन के नाम पर दाल पीठा दिया गया….जबकि मेनू के हिसाब से रोटी और सोयाबीन की सब्जी देना था...बता दें कि मात्र 25 किलो आटा और ढाई किलो दाल में पीठ बनाकर 404 बच्चों को खिला दिया गया और बाकी सामग्री बचा ली गई...
वहीं शिकायतों के बाद अब खंड शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र पांडे का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है और इस पूरे मामले में दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी... लेकिन सवाल यह है कि आखिरकार मिड डे मील के नाम पर मासूम छात्र छात्राओं के साथ आखिर कब तक खिलवाड़ होता रहेगा...नियमानुसार बच्चों को स्वादिष्ट भोजन परोसना है...लेकिन मीनू के मुताबिक भोजन नहीं परोसने से इसमें से स्वाद ही गायब हैं...ऐसे में बच्चों को स्वादिष्ट और पोषक आहार परोसने की योजना पर प्रश्न लग गया हैं....