वाराणसी: आफत बनी बारिश से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी, डूबे कई मंदिर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 05:28 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश सहित राज्य के अधिकांश जिले भारी बारिश की चपेट में हैं। कई जगहों पर तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। बारिश के कारण वाराणसी में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 

65.78 मीटर दर्ज किया गया गंगा का जलस्तर
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को गंगा का जलस्तर 65.78 मीटर दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण गंगा घाटों के किनारे बने कई मंदिर डूब गए हैं।

बचाव कार्यों के लिए 48 नावों को रखा गया रिजर्व 
गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ के साथ तहसीलों के एसडीएम को निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है। राहत और बचाव कार्यों के लिए 48 नावों को रिजर्व रखा गया है। 

Deepika Rajput