बुण्देली धरती पर पानी की समस्या हुई विकराल, शीघ्र हो सकती है जल क्रांति

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 04:08 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में जनपद हमीरपुर की मौदहा कोतवाली क्षेत्र के बांदा और महोबा जनपद की सीमाओं से जुड़े गावों मे पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसके चलते शीघ्र ही जल क्रान्ति होने की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि पूरा मामला बांदा और महोबा की सीमा से लगे गांव करहय्या सहित कई गावों का है। वैसे भी बुण्देली धरती अपनी चड़ियल चट्टानों के लिए प्रसिद्ध है। जहां पर गर्मी में हमेशा भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो जाती है। वहीं हर साल सरकार पेयजल समस्या को दूर करने के लिए बड़े-बड़े दावे करती है।

इसी क्रम में आज यानि बुधवार को कस्बे के तहसील कार्यालय में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तहसीलदार रामानुज शुक्ला को ज्ञापन देकर शीघ्र ही समस्या का हल नहीं होने पर आंदोलन के साथ ही अनशन करने की चेतावनी दी। तहसीलदार से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक आला अधिकारियों को पत्र द्वारा अपनी समस्या से अवगत कराया।

हालांकि बुण्देली धरती पर ऐसा मामला नया नहीं है। वहीं अधिकारियों द्वारा आश्वासन की घुट्टी पिला कर मामला शांत करा दिया जाता है।

Edited By

Umakant yadav