लाखों की लागत से बनी पानी टंकी नहीं बुझा रही प्यास, नगरवासी बोले- भीषण गर्मी में पानी टंकी बनी शोपीस

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 12:02 PM (IST)

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में प्यास बुझाने के लिए लाखों की लागत से बनाई गई  नई पानी टंकी शहर में केवल शोपीस बनकर रह गया है। नगर पंचायत प्रशासन के माध्यम से बनाई गई टंकी का लाभ नगर वासियों को नही मिल रहा है। लाखों की लागत से बनाई गई पानी टंकी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।  नगर वासियों  का कहना है इस वक्त पानी की  सप्लाई ठप हो गई लोग पानी के लिए भटक रहे हैं । पेयजल की समस्या को देखते हुए नागरिक पिछले कई महीनों से इस टंकी के माध्यम से पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करने की मांग कर रहे है। लेकिन नगर पंचायत समस्या के निराकरण की दिशा में पुरी तरह उदासिन बना हुआ है। जिससे नागरिको का आक्रोश दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है।शुद्ध पेयजल की योजना को लागू करने के लिए आम जनमानस को पानी किल्लत की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार का यह फैसला अच्छा था, लेकिन समय के चलते अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से बनी हुई पानी टंकी के धन का बंदरबांट किया गया।

नगरवासियों की मानें तो जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है जहां पर आज तक इस पानी टंकी से कहीं भी किसी एक आदमी को भी पानी सप्लाई का लाभ नहीं मिला जिससे आम जनमानस में काफी आक्रोश  है। ठंडी के मौसम में तो लोग पानी को नहीं याद करते हैं। लेकिन जैसे ही गर्मी का मौसम आता है आम जनमानस के साथ-साथ पशु-पक्षी भी पानी की तलाश में निकलते हैं ऐसे में लाखों की लागत से बनी हुई टंकी दिखाने के लिए बनी है जहां पर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं पहुंचाया गया जिससे साफ साबित होता है कि उस समय पानी टंकी निर्माण में बहुत बड़ा घोटाला नजर आता है।  जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है ऐसे में शुद्ध पेयजल की किल्लत किछौछा नगर पंचायत में कहीं भी वाटर सप्लाई नहीं है। नगरवासियों ने इसकी शिकायत उच्य अधिकारीयो की वाजूद भी समस्या का निवारण नहीं हो सका। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static