लोकसभा चुनाव: कांग्रेस से हाथ मिलाएंगे शिवपाल, कहा- गठबंधन के लिए संपर्क करें हम तैयार

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 10:03 AM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के गठबंधन के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। गठबंधन सामने आने के बाद अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का राग अलापना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी उनके साथ गठबंधन करना चाहती है तो वे इसके लिए तैयार हैं। अभी हमारी कांग्रेस से बात तो नहीं हुई है लेकिन जितनी भी सेक्युलर पार्टियां हैं, जिसमें से एक कांग्रेस भी है अगर हमसे गठबंधन के लिए संपर्क करेगी तो हम बिल्कुल तैयार हैं। साथ ही शिवपाल ने यह भी साफ कर दिया कि हमारी पार्टी के समर्थन के बिना कोई भी गठबंधन उत्तर प्रदेश में बीजेपी को परास्त नहीं कर सकता।

शिवपाल ने सपा-बसपा पर हमलावर होते हुए कहा कि यह गठबंधन एक ‘ठगबंधन’ है। दोनों पार्टियों का गठबंधन पैसों के लिए है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये भी हो सकता है कि गठबंधन से पहले ही पैसों का लेनदेन हो गया हो।

Deepika Rajput