फतेहपुर सीकरी में बोले राहुल- हम 15 लाख नहीं दे सकते, लेकिन 5 साल में 3.60 लाख देंगे

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 02:06 PM (IST)

फतेहपुर सीकरी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फतेहपुर सीकरी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम 15 लाख तो नहीं दे सकते, लेकिन 5 साल में 3.60 लाख देंगे। जानकारी मुताबिक राहुल से प्रियंका गांधी ने कहा कि जहां देखो वहां नरेंद्र मोदी का प्रचार हो रहा है। टीवी ऑन करो तो मोदी,रेडियो ऑन करो तो मोदी, रास्ते पर चलो तो मोदी। यह प्रचार करने का पैसा कहां से आता है?

राहुल गांधी ने कहा कि हमने किसानों के लिए मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में काम करना शुरु कर दिया है। मेरा एक सपना है कि यह काम एक दिन उत्तर प्रदेश में भी शुरु हो। हमने 3 सीएम से कहा है कि उनके राज्यों के सभी जिलों में खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित की जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी आलू उगाया जाता है, वहां चिप्स फैक्ट्री। जहां भी टमाटर उगाया जाता है,वहां एक टमाटर केचप कारखाना होगा। हम एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों का एक नेटवर्क बना रहे हैं। किसान अपनी उपज सीधे कारखानों में बेचेंगे।

Anil Kapoor