जय श्रीराम पर हमें एतराज नहीं, पर किसी को अल्लाह-हू-अकबर पर भी ना हो: आज़म खान

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 08:54 AM (IST)

लखनऊ: 17वीं लोकसभा के लिए नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन संसद में जय श्रीराम के नारे लगाए गए जिससे विवाद हो गया। इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भला हमें जय श्रीराम से क्या एतराज हो सकता है लेकिन संसद में जय श्रीराम के नारे लगते हैं तो अल्लाह-हू-अकबर पर भी किसी को एतराज नहीं होना चाहिए।

आज़म खान ने कहा कि बात निकली है तो बहुत दूर तलक जाएगी। रामचंद्र से मुसलमानों का कोई विवाद नहीं है और ना ही हो सकता है। हम किसी मजहब की तौहीन नहीं करते लेकिन जब पैगम्बर मोहम्मद साहब के लिए कोई बात आती है तो दुख होता है। जब सदन में ऐसे नारे लगना शुरू हो ही गए हैं तो उसकी कहां कोई सीमा है। संसद में कोई रामायण पढ़ रहा था, कोई श्लोक पढ़ रहा था, कोई गीता पढ़ रहा था, कोई वेद पढ़ रहा था, कोई पुराण पढ़ रहा था तो कोई कुरान भी पढ़ेगा।

Anil Kapoor