हम गरीबी, अशिक्षा और आतंक से मुक्त नए भारत की कल्पना करते हैं : राजनाथ सिंह

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 12:55 PM (IST)

लखनऊ: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनउ के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने कहा कि हम ऐसे नए भारत की कल्पना करते हैं, जो गंदगी, गरीबी, अशिक्षा, जातिवाद, संप्रदायवाद और आतंकवाद से मुक्त हो।

राजनाथ सिंह ने कायस्थ समाज के एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुत सी व्यवस्थाओं में प्रक्रियात्मक एवं संरचनात्मक परिवर्तन करके नए भारत के निर्माण की कल्पना की है ।

उन्होंने कहा कि हम ऐसे भारत की कल्पना करते हैं जो गंदगी, गरीबी, अशिक्षा, आतंकवाद, जातिवाद और संप्रदायवाद से दूर हो। ऐसे नए भारत की कल्पना प्रधानमंत्री ने की है। गृह मंत्री 2 दिन के लखनऊ प्रवास पर हैं और इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बता दें कि राजनाथ सिंह लखनऊ से लोकसभा सांसद हैं ।