हम तो चाहते हैं कि आज से ही शुरु हो जाए राम मंदिर का निर्माणः मुख्तार अब्बास नकवी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 01:45 PM (IST)

लखनऊः चुनावों से ठीक पहले राम मंदिर मुद्दा गरमाना को नई बात नही हैं। हर बार की तरह इस बार भी 2019 के चुनावों से पहले इस मुद्दे को हवा दी जा रही है। सोमवार जहां एक और राम विलास वेदांती ने 2019 से पहले राम मंदिर बनाने का दावा किया है तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि अयोध्या में सबकी सहमति से राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। 

दरअसल मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में सबकी सहमति से राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। ये सबके मन में है और बीजेपी भी यही चाहती है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। निर्णय का इंतज़ार करना चाहिए। वैसे सबसे आदर्श होगा कि आम सहमति से राम मंदिर का निर्माण हो। नकवी ने कहा कि 'हम तो चाहते हैं कि आज से ही शुरु हो जाए राम मंदिर का निर्माण, लेकिन कोई भी काम संवैधानिक प्रक्रिया के तहत होता है।

Ruby