हम एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे, ये जमीन राम की है और रहेगीः हिंदु महासभा

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 05:54 PM (IST)

लखनऊः राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर सुलह के लिए रविवार को लखनऊ विश्व विद्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हिंदु-मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं को बुलाया गया। इस बैठक में दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं ने अपनी-अपनी राय रखी।

सुप्रीम कोर्ट में हिंदु महासभा की तरफ से पक्ष रख रहे एडवोकेट हरिशंकर जैन ने कहा कि भगवान राम की जमीन को छोड़ने का किसी हिन्दू को अधिकार नहीं है। हम एक इंच भी जमीन नही छोड़ेंगे। बाबर के नाम पर देश में कहीं पर भी कोई मस्जिद नहीं बननें देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यह जमीन ना ही सुन्नी की है ना ही शिया की, यह जमीन सिर्फ राम की है और उनकी ही रहेगी। सुलह समझौते का कहीं भी कोई आसार नहीं है। ये मंदिर कोर्ट के आदेश और जनभावना से बनेगा।

वहीं इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा कि मंदिर का निर्माण आपसी सहमति और बातचीत से होगा। उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि अगर मंदिर शांतिपूर्ण ढंग से और सभी संप्रदाय के सहयोग से बने तो अच्छी बात है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में किसी प्रकार का झगड़ा ना हो।