CM योगी ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- हमने पांच साल संकल्प पत्र पर किया काम

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 06:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सातवें तथा अंतिम चरण चरण के मतदान प्रचार के बाद  प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस किया। सीएम ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र पर पांच साल तक काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर विकास, भय मुक्त,दंगा मुक्त शासन देने का काम किया है।

योगी ने कहा दो साल कोरोना संकट के बावजूद भी प्रदेश में विकास जारी रखा।  उन्होंने कहा सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो प्रदेश में अमन चैन, महिला सुरक्षा पर काम किया जाएगा जो हमने करके दिखाया। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में दंगे होते थे। लेकिन पांच साल के अन्दर कोई भी दंगा नहीं हुआ।  इस दौरान उन्होंने कहा पीएम मोदी नरेंद्र मोदी का पूरा समर्थन मिला है। योगी ने प्रदेश में छह चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हो चुका है। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा डॉ. दिनेश शर्मा एवं अन्य लोग मौके पर मौजूद रहें। 

Content Writer

Ramkesh