यूपी में मौसम हुआ सुहावना: 38 जिलों में आज होगी रिमझिम बारिश; बरेली, वाराणसी समेत कई इलाकों में अलर्ट जारी
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 09:43 AM (IST)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। बीते 20 दिनों में बारिश की बात करें तो 13 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। कल भी कई जिलों में भारी वर्षा देखने को मिली है। इसी बीच मौसम ने आज यानी शुक्रवार को भी प्रदेश के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, वाराणसी, कुशीनगर, देवरिया, बलिया समेत 13 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
बता दें कि यूपी के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। सितंबर महीने में बीते 20 दिनों में राज्य में 112 मिमी. बारिश दर्ज की गई। जो बीते 13 सालों में सबसे अधिक रही। हालांकि ये औसत बारिश 9% कम (122.70 मिमी.) में दर्ज की गई है। कल गुरुवार को भी कन्नौज, चित्रकूट, झांसी, फतेहपुर, शाहजहांपुर, आगरा और हमीरपुर में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अभी यूपी में कुछ दिनों तक मौसम मेहरबान रहेगा और कई इलाकों में बारिश होगी। सबसे ज्यादा असर पूर्वी यूपी में देखने को मिलेगा। आज भी 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश का यह सिलसिला 25 सितंबर तक जारी रहेगा।
इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के 13 और पूर्वी यूपी के 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें से बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, मेरठ. अमरोहा, संभल, बदायूं. कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, अमेठी में बारिश होगी।