मौसम विभाग की चेतावनी: UP के कई जिलों में चलेगी धूलभरी हवाएं

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 12:57 PM (IST)

लखनऊः पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान ने तबाही मचा रखी है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ जिलों में धूलभरी हवाएं चलने का अनुमान है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार दिन में तेज धूप निकलेगी और आर्द्रता का स्तर 80 फीसदी तक दर्ज किया जाएगा, जिससे उमस बढ़ेगी। 19 मई के राज्य में सिद्घार्थनगर के आसपास के जिलों में धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है। हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त वाराणसी का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 25 डिग्री और झांसी का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Deepika Rajput