UP में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठंड... इस दिन होगी बारिश, जानिए Weather Update

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 09:24 AM (IST)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश (up weather) में बीते दिनों हुई बारिश के तेज धूप खिलने लगी और लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा। पूर्वी यूपी में रविवार सुबह हल्की धुंध रही, लेकिन दिन में मौसम साफ रहा। (aaj ka mausam)  मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी सोमवार भी मौसम साफ रहेगा और कल भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मगर इसके बाद मौसम में फिर बदलाव होगा और कई इलाकों में बारिश होगी। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंडक थोड़ी बढ़ जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर जिलों में रविवार को सुबह-शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे ठंडक थोड़ी बढ़ी है। हालांकि, दिन में तेज धूप ने गर्मी का एहसास कराया। (weather update) मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। दिन में गर्मी बढ़ेगी, पर रातें अपेक्षाकृत ठंडी रहेंगी। इसके बाद प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। बारिश के बाद फिर से मौसम बदलेगा और गर्मी का एहसास होगा।

इस दिन होगी बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 27, 28 फरवरी और एक मार्च को बारिश होने की संभावना है। (rain in up) पश्चिमी व पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। कई इलाकों में काले बादल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान गरज चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static