Weather update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण चलेगी UP में चलेगी तेज हवाएं, बूंदाबांदी के आसार

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 09:52 AM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। जहां पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को हवाएं चलने के साथ बूंदाबादी की संभावना है। यह स्थिति दो-तीन दिन तक बनी रह सकती है।

गौरतलब है कि बुधवार को भी आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही जिससे तापमान में 3.4 डिग्री की कमी आई है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं लखनऊ में मंगलवार को दिन का पारा सामान्य हो गया था। अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था जिससे लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ा लेकिन बुधवार को 3.4 डिग्री की गिरावट हो गई।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi