Weather update: UP में आज से 3 दिन तक कहीं झमाझम बारिश तो कहीं पड़ेगी हल्की बौछारें

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 10:09 AM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। दरअसल मानसून की दस्तक जल्द ही होने वाली है। वहीं मौसम विभाग ने आज 12 जून से सोमवार 14 जून तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।

बता दें कि बीते चौबीस घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हुई जबकि पूर्वी अंचल में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी रिकार्ड की गई। इस अवधि में सबसे अधिक 11 सेंटीमीटर बारिश प्रतापगढ़  के कुण्डा में रिकार्ड की गई। इसके अलावा गोण्डा के तरबगंज में 11, लखनऊ में 6, बाराबंकी की फतेहपुर तहसील में खीरी के सरदारनगर, रायबरेली, सीतापुर के सिधौली, प्रयागराज के फाफमऊ में 5 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके साथ ही बाराबंकी, प्रयागराज, चित्रकूट, समेत 2 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
                
 

Content Writer

Moulshree Tripathi