Weather update: UP के उत्तरी इलाकों में आंधी के साथ बारिश की आशंका

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 12:15 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच मौसम भी करवट लेता दिख रहा है। ऐसे में यूपी के उत्तरी इलाके में आज शुक्रवार को आंधी व पानी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव के चलते प्रदेश में आने वाले दिनों में आंधी-पानी का सिलसिला बना रहेगा।

इस बाबत मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने कहा कि वैसे तो यह पश्चिमी विक्षोभ मई के महीने में सक्रिय होते थे जो मानसून आने से पहले तक चलते थे मगर इस बार इनकी शुरुआत अप्रैल में ही हो गई। उन्होंने बताया कि अगले दो तीन दिन प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, उसके बाद फिर आंधी-बारिश के आसार हैं। उन्होंने शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के उत्तरी क्षेत्र में कहीं-कहीं आंधी-पानी की आशंका जताई है।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi