Weather update: यूपी में अगले तीन दिन तक आंधी-पानी के आसार, पूर्वी हिस्सों में पड़ेगा ज्यादा असर

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 10:32 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के साथ गर्मी, तेज धूप की समस्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने 1 से 3 मई के बीच यूपी के विभिन्न स्थानों पर आंधी-पानी की संभावना व्यक्त की है। मौसम के करवट लेने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस बाबत मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव के चलते राज्य के मौसम में बदलाव आएगा। इन तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग अंचलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी और बारिश होगी। पूर्वी यूपी में आंधी पानी का ज्यादा असर रहने की आशंका है।

Content Writer

Moulshree Tripathi