यूपी में फिर बदलेगा मौसम; आज कई इलाकों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, जानिए अपने जिले का हाल

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 09:03 AM (IST)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला कम हुआ और मौसम साफ बना हुआ है। अच्छी धूप निकल रही थी और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसी बीच मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून जाते-जाते एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों में बरसने वाला है। IMD के पूर्वानुमान मुताबिक आज यानी 2 अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। जो 3 अक्टूबर को भी जारी रहेगी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः महामारी की तरह फैलने वाला डेंगू पसारने लगा पैर, लखनऊ में डेंगू से पहली मौत की खबर आई सामने

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। जाते-जाते मानसून प्रदेश के कई इलाकों में बरसने वाला है। आज सोमवार (1 अक्टूबर) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। साथ ही कुछ इलाकों में बादल गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने का भी अनुमान जताया गया है। वहीं, विभाग ने मंगलवार को भी कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक ने Facebook पर खुद शेयर की तस्वीर, काले जादू और टोने-टोटके से हैं परेशान!

आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी लखनऊ समेत झांसी, जालौन, औरैया, इटावा, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में कई जगहों पर आज बारिश होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

Recommended News

static