जालौन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत साप्ताहिक कार्यक्रम का आगाज, DM बोलीं- बेटियों को बचाने का ले संकल्प

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 02:24 AM (IST)

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन डी शर्मा ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ' के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए आम जनमानस से अपील की कि हर हाल में बेटियों को सुरक्षित बचाना है तथा उन्हें पढ़ने के लिए अवसर प्रदान करना है ताकि बेटियां समाज में अपना स्थान बना सके तथा समाज को एक नई दिशा दे सके।

यह भी पढ़ें- एकतरफा प्यार हुआ घातक! सिरेफिरे आशिक ने कोचिंग पढ़कर घर लौट रही लड़की को मारी गोली, दर्दनाक मौत

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति अपनी इच्छा प्रकट की
हस्ताक्षर अभियान में शामिल होते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इराज राजा अपने हस्ताक्षर करते हुए कहा कि बेटियों की सुरक्षा हर हाल में की जाएगी तथा इनके लिए सुरक्षात्मक माहौल का सृजन किया जाएगा। जहां कहीं भी इन्हें पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता होगी हर एक कदम पर पुलिस इनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी। आज के हस्ताक्षर अभियान में एआरटीओ प्रशासन सौरभ पांडे एआरटीओ प्रवर्तन जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार उप जिलाधिकारी सदर राजेश सिंह डॉक्टर ममता स्वर्णकार अलीम तथा अन्य अधिकारियों ने आगे बढ़कर हस्ताक्षर अभियान में शामिल होते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति अपनी इच्छा प्रकट की।

यह भी पढ़ें- Hardoi: भाजपा नगर महामंत्री पर सपा नेता की बेटी को अगवा करने का आरोप, पार्टी ने निष्कासित किया

बालिका हिंसा व महिला हिंसा को रोकने की ली गई शपथ
वहीं दूसरी ओर सखी वन स्टॉप सेंटर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने उपस्थित गणमान्य जनों के बीच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवाई जिसमें जिला चिकित्सालय उरई तथा महिला कल्याण विभाग के रिचा दिवेदी, प्रवीणा, रागिनी ,नीतू ,ज्योति ,बाल कल्याण समिति के सदस्य गरिमा पाठक तथा अन्य समर्थकों ने प्रतिभाग किया। बेटियों को बचाएंगे बेटियों को पढ़ाएंगे, कन्या भ्रूण हत्या को रोकेंगे समाज में बाल विवाह को नहीं होने देंगे तथा किसी भी स्तर पर बालिका हिंसा व महिला हिंसा को रोकने की शपथ ली गई।

Content Writer

Mamta Yadav