एक लड़का और 2 लड़की... खड़ी गाड़ी में कर रहे थे अश्लील हरकत, कालिका हवेली रेस्टोरेंट बना अय्याशी का अड्डा

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 07:36 PM (IST)

Barabanki News: बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ अयोध्या हाईवे पर स्थित कालका हवेली रेस्टोरेंट अब अय्याशी का अड्डा बनता जा रहा है। इस कालका हवेली रेस्टोरेंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

इस वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक युवक दो लड़कियों के साथ कार के अंदर अश्लील हरकत कर रहा है। रेस्टोरेंट पर खड़ी इस कार पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ है और कर के अंदर एक युवक दो लड़कियों के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। रेस्टोरेंट पर खड़ी इस कार के अंदर युवक का यह कारनामा देख पास में खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पूरा मामला बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ अयोध्या हाईवे पर असेनी के पास स्थित कलिका हवेली रेस्टोरेंट का है। इस कालका हवेली रेस्टोरेंट से आए दिन शराब बाजी मारपीट गुंडाई और हुड़दंगाई के मामले सामने आते रहते हैं। अब रेस्टोरेंट पर बीजेपी का झंडा लगी UP33AL-0011 नम्बर की कार के अंदर एक युवक का दो लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस कलिका हवेली रेस्टोरेंट पर बहुत से परिवार अपने बच्चों के साथ हर रोज खाना खाने के लिए आते हैं। रेस्टोरेंट स्टाफ बाहर क्या हो रहा है इस पर कोई ध्यान नहीं देता है।

वहीं पुलिस भी शराब बाजी मारपीट गुंडाई और हुड़दंगाई के मामलों के साथ ऐसे अय्याशी कार सवाल लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करता, जिससे यहां पर यह मामले बंद हो सके। पुलिस की इसी कार्यशैली के चलते अब यह कलिका हवेली रेस्टोरेंट दारू बाजी और अय्याशी का अड्डा बनता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static