प्रियंका क्या हैं जो सरकार उनके Whattsapp को हैक करेगी: केशव मौर्य

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 10:09 AM (IST)

वाराणसी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के व्हाट्सएप हैकिंग पर लगाए गए आरोप पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। मौर्य ने कहा कि मैं अभी तक 3 लोगों को मानता था कि चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह के बयान बाजी करते हैं। अब प्रियंका भी इस तरह का काम करने लगी हैं। मौर्य ने सवाल किया कि ‘प्रियंका गांधी आखिर ऐसी क्या हंै कि सरकार उनके व्हाट्सएप को हैक करेगी। वे बुरी तरह से यूपी में हारी हुई नेता हैं और उनको ट्विटर पर ही राजनीति करनी है।’ बता दें कि रविवार को केशव मौर्य वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा, ‘राम मंदिर बनाने की कामना तो है ही कि भोलेनाथ जी भगवान राम के लिए जपते हैं और भगवान राम भोलेनाथ जी के लिए।’ 

राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले का होगा स्वागत
राम मंदिर पर आने वाले फैसले पर यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आएगा इसका स्वागत होगा।

DHFL मामले में सीबीआई जांच के आदेश हुए हैं
डीएचएफएल कंपनी से चंदा लेने और यूपी के उर्जा मंत्री पर कांग्रेस के ओर से लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि 17 मार्च से यह सारी प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी और 19 मार्च को हमारी सरकार ने शपथ लिया था। इसमें एफआईआर, गिरफ्तारी होने के साथ ही साथ सीबीआई जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

विपक्षी प्रमाण पत्र की हमें जरूरत नहीं 
बिजली कर्मियों के पीएफ घोटाले के बाद विपक्ष के आरोप की सरकार बनने के 2 दिन पहले पैसों का ट्रांसफर हुआ है। इस वजह से नैतिकता के आधार पर सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। केशव प्रसाद ने कहा कि विपक्षी प्रमाण पत्र की हमें जरूरत नहीं है। हमारी सरकार ईमानदार है, हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है और जिसने भी गड़बड़ी किया होगा उसको छोड़ा नहीं जाएगा


 

Ajay kumar